अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इरना की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने ईरान की सीमा में प्रवेश करने वाले अपने कुछ सैनिकों को सज़ा सुनाई है।
इरना ने नौसेना टाइम्स के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिकी नौसेना ने सज़ा सुनाए जाने वाले सैनिकों के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस साल जनवरी के महीने में ईरान ने फ़ार्स की खाड़ी में ईरान की जल सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने के कारण अमेरिका के दो जंगी नौकाओं को रोक लिया था। जिन पर पचास मिमी. की गनें स्थापित थीं, अमेरिका की यह नौकाएं अवैध रूप से फार्स की खाड़ी में ईरान की जल सीमा में दाखिल हुई थीं जिन्हें ईरान ने गिरफ़्तार कर लिया था।
बाद में यह साबित हो जाने के बाद कि अमेरिकी नौसेना नौकाओं ने जानबूझ कर ईरानी समुद्री सीमा में प्रवेश नहीं किया था, सभी अमेरिकी सैनिकों को रिहा कर दिया गया था। इस संबंध में इस्लामी क्रांति के सिपाहे पासदारान सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि अमेरिकी सैनिकों ने औपचारिक रूप से अपनी गलती की माफी मांग ली है जिसके बाद उनकी रिहाई का फैसला किया गया।
अमेरिकी सैनिकों की ईरानी सैनिकों के हाथों गिरफ्तारी के सीन की वीडियो के सामने आने के बाद पश्चिमी मीडिया ने उसे ईरान की श्रेष्ठता और अमेरिकी सरकार के लिए बदनामी का नाम दिया था।
source : abna24