Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

यमन के बेगुनाह नागरिकों पर सऊदी अरब ने एक बार फिर बरसाए बम।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: अल मसीरह टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर बम बरसाये हैं। रविवार को यमन के पश्चिमोत्तर प्रांत हुज्जा में "किश्र" नामक क्षेत्र में स
यमन के बेगुनाह नागरिकों पर सऊदी अरब ने एक बार फिर बरसाए बम।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: अल मसीरह टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर बम बरसाये हैं। रविवार को यमन के पश्चिमोत्तर प्रांत हुज्जा में "किश्र" नामक क्षेत्र में सऊदी विमानों ने कम से कम तीन बार बमबारी की।
इस बीच उमरान प्रांत के सुफियान क्षेत्र में स्थित एक सैन्य छावनी को भी सऊदी युद्धक विमानों ने चार बार अपने हवाई हमलों का निशाना बनाया जिससे होने वाले संभावित नुक़सान की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि यमन के सशस्त्र बलों ने जवाबी हमले में सऊदी अरब के दक्षिण क्षेत्र "असीर" में मौजूद "ख़मीस मशीत" नामक एयर बेस को क़ाहिर बलास्टिक मिसाइल से निशाना बनाकर उसे अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है।
ग़ौरतलब है सऊदी गठबंधन के हमलों के कारण लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए हैं। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ने यमन में दरंदगी करके 1121 बच्चों को शहीद और इतनी ही संख्या में घायल कर दिया है।
एक ओर सऊदी अरब मुसलमानों को ख़ून बहा रहा है और आतंकवाद का समर्थन करके इस्लाम को नुक़सान पहुंचा रहा है तो दूसरी ओर इस्राईल के साथ सम्बंध बनाकर मुसलमानों की पीठ में ख़ंजर भोंक रहा है।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

चिकित्सक 2
लोगों के बीच सुलह सफ़ाई कराने का ...
अमरीकी कंपनी एचपी के विरुद्ध ...
शेख समलान ने दी जेल से बधाई
बहरैनी उल्मा ने की बड़े स्तर पर ...
आह, एक लाभदायक पश्चातापी 2
यमन, शांति प्रयास को फिर धचका, सेना ...
सहीफ़ए सज्जादिया में रमज़ानुल ...
अफ़ग़ानिस्तान में तीन खरब डाॅलर ...
अबू बसीर का पड़ौसी

 
user comment