Hindi
Monday 25th of November 2024
0
نفر 0

सीरिया में सऊदी अरब की योजना पूरी तरह से नाकाम।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता "नबील क़ावूक" ने अपने एक बयान में कहा है कि सीरिया में शासन परिवर्तन के जो सपने सऊदी अरब देख रहा था वह अब कभी पूरे नहीं होगें। इरना की रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह की कार्यकारिणी समिति के उप प्रमुख “शेख़ नबील कावूक” ने कहा कि आतंकवा
सीरिया में सऊदी अरब की योजना पूरी तरह से नाकाम।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: हिज़्बुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता "नबील क़ावूक" ने अपने एक बयान में कहा है कि सीरिया में शासन परिवर्तन के जो सपने सऊदी अरब देख रहा था वह अब कभी पूरे नहीं होगें। इरना की रिपोर्ट के अनुसार हिज़्बुल्लाह की कार्यकारिणी समिति के उप प्रमुख “शेख़ नबील कावूक” ने कहा कि आतंकवादियों की भरपूर मदद और समर्थन के बावजूद सऊदी अरब, सीरिया में सत्ता परिवर्तन नहीं करा सकता।
उन्होंने कहा कि सीरिया की स्थिति अब बदल चुकी है। उनका कहना था कि सीरिया, तकफ़ीरियों या सऊदी अरब की आक्रामकता से मुक़ाबले के लिए अब एक मज़बूत गढ़ बन चुका है। "शेख नबील कावूक" ने आईएस और जिबहतुन्नुस्रा को लेबनान की अखंडता के लिए सामरिक दृष्टि से खतरा करार दिया और कहा कि सीरिया में जारी आतंकवाद से लेबनान का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। इसलिए सीरिया में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध, हिज़बुल्लाह की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उनका कहना था कि लेबनान के अंदर और लेबनान की सीमाओं से बाहर तकफीरियों से लड़ने का मुख्य उद्देश्य अपने देश और देशवासियों का समर्थन करना है जिसे हिज़्बुल्लाह अपना कर्तव्य समझता है। इससे पहले हिज़्बुल्लाह की कार्यकारिणी के अध्यक्ष "सईद हाशिम सफ़ीउद्दीन" ने अपने एक बयान में कहा कि सऊदी अधिकारी हिज़्बुल्लाह सहित अरबों और मुस्लिम राष्ट्र के विरूद्ध षड्यंत्र में व्यस्त हैं। उनका कहना था कि इस समय यमन, सीरिया और इराक़ में निर्दोष जनता का जो खून बहाया जा रहा है उसकी सारी जिम्मेदारी आले सऊद पर है।


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

तातारस्तान में केराअते कुरान ...
सीरिया में विस्फ़ोट, 25 लोग हताहत ...
इराक़ में आईएस गिन रहा है अपनी ...
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के ...
मुक़्तदा सद्र की ट्रंप को धमकी
मिस्रः आतंकवादियों के हमले में दो ...
इराक़, बच्चों को आतंकी हमलों की ...
ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस्राईली ...
ईरान ने की काबुल आतंकी हमले की ...
मूसेल, सेना द्वारा 2 इलाक़ों से ...

 
user comment