अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: प्रमुख शिया लीडर मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने ईरान के वक़्फ़ बोर्ड के प्रमुख मौलाना अली मोहम्मदी से मुलाक़ात की।
मौलाना कल्बे जवाद ने अपने हालिया ईरान दौरे में मौलाना अली मोहम्मदी से मुलाक़ात में ईरान में वक़्फ़ की संपत्तियों की देखभाल और उनकी सुरक्षा के तरीक़े से सम्बंधित मालूमात हासिल की। ईरान के वक़्फ़ बोर्ड के प्रमुख मौलाना अली मोहम्मदी ने मौलाना कल्बे जवाद से भारत में मौजूद वक़्फ़ संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ली।
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि भारत में मौजूद वक़्फ़ संपत्तियों की बदहाली के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि ख़ुद भारत के मुसलमानों में भी वक़्फ़ के बारे में सही जानकारी न होने के कारण उसकी बदहाली दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
मौलाना अली मोहम्मदी ने भारत में मौलाना कल्बे जवाद द्वारा वक़्फ़ की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि पूरी दुनिया में मौजूद वक़्फ़ संपत्तियां इस्लाम और मुसलमानों की पहचान है जिनकी सुरक्षा करना हर मुसलमान की ज़िम्मेदारी है।
source : abna24