फ़्रीक़ी देश चाड ने बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाते हुए अपने सुरक्षा बलों को यह निर्देश दिया है कि वे बाज़ार में बिकने वाले बुर्क़ों को क़ब्ज़े में लेकर आग लगा दें।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चाड सरकार ने यह निर्णय पिछले दो सप्ताह में नाईजीरियन तकफ़ीरी आतंकवादी गुट बोको हराम की ओर से किए जाने वाले दो कथित आत्मघाती हमलों में 33 लोगों की मौत के बाद किया है।
चाड के प्रधानमंत्री कलज़्युबेट पहीमी डयूबेट (Kalzeubet Pahimi Deubet) ने रमज़ान के पवित्र महीने के आरंभ से पहले धर्म गुरुओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से बुर्क़ा पहनने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है और यह प्रतिबंध न केवल सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में बल्कि पूरे देश में लागू होगा।
प्रधानमंत्री डयूबेट ने कहा कि पूरे देश में ऐसी हर वस्तु पर प्रतिबंध लगेगा जो आंखों के अतरिक्त पूरे चेहरे को छिपाए। डयूबेट ने धर्म गुरुओं से कहा कि वे मस्जिदों, चर्चों और अन्य पवित्र स्थलों के ज़रिए इस संदेश को देश के तमाम लोगों तक पहुंचाएं। चाड के प्रधानमंत्री ने देश के तमाम सुरक्षा बलों को निर्देश भी जारी कर दिया है कि बाज़ारों में जाकर सभी बुर्क़ों को कब्ज़े में लेकर जला दें और इसके बावजूद अगर कोई बुर्क़े में दिखाई दे तो उसे क़ानून का उल्लंघन करने पर गिरफ़्तार करके सज़ा दी जाए।
ज्ञात रहे कि इससे पहले फ़्रांस सहित कई यूरोपीय देशों में भी बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
source : abna24