अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इराक़ के सरकारी टेलीवीजन ने खबर दी है कि संसद ने गुरुवार को अपनी बैठक में रक्षा मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में उन पर विश्वास नहीं किया और इस प्रकार उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इराकी रक्षा मंत्री खालिद
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इराक़ के सरकारी टेलीवीजन ने खबर दी है कि संसद ने गुरुवार को अपनी बैठक में रक्षा मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में उन पर विश्वास नहीं किया और इस प्रकार उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इराकी रक्षा मंत्री खालिद अल उबैदी के विरूद्ध 182 वोट पड़े जबकि केवल एक सौ दो सदस्यों ने उन पर विश्वास व्यक्त किया। इराकी संसद ने एक अगस्त को खालिद उबैदी के बयान पर असंतोष व्यक्त किया था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। इराकी रक्षामंत्री को संसद ने एक ऐसे समय बर्ख़ास्त किया है जब इराक़ी सेना और स्वंयसेवी देश में आईएस के विरूद्ध सख्त और निर्णायक लड़ाई में व्यस्त हैं।
source : abna24