हलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: नाइजीरिया के मुसलमानों ने इस्लामी आंदोलन के नेता शैख़ इब्राहीम ज़कज़की की रिहाई के लिए प्रदर्शन किए हैं।
दीस दा लाइव वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया के पश्चिमोत्तरी प्रांत कादूना में सैकड़ों की संख्या में लोगों सोमवार को प्रदर्शन और शैख़ ज़कज़की की रिहाई तथा पुलिस के हिंसक व्यवहार को समाप्त करने की मांग की।
यह प्रदर्शन ऐसी स्थिति में जारी हैं कि इस देश में पुलिस की हिंसक कार्यवाहियों और मुसलमानों की क़ानूनी मांग पर न्यायिक तंत्र की लापरवाही जारी है। क्षेत्र की क़ानूनी संस्थाओं ने भी पुलिस और प्रशासन की इस संबंध में कड़ी आलोचना की है।
मानवाधिकार संस्थाएं जेल में बंद शैख़ ज़कज़की की ख़राब होती स्थिति की ओर से निरंतर सचेत करती रही हैं। ज्ञात रहे कि 14 दिसंबर 2015 को नाइजीरिया के सुरक्षा बलों ने शैख़ ज़कज़की के घर और पास ही मौजूद इमाम बाड़े पर हमला कर दिया था जिसमें शैख़ ज़कज़की के तीन पुत्रों सहित सैकड़ों लोग मारे गये थे।
जांच समिति ने भी नाइजीरिया की सेना पर 347 लोगों की हत्या करने और लोगों को सामूहिक़ क़ब्रों में दफ़्न करने का आरोप लगाया था।
source : abna24