भारत नियंत्रित कश्मीर में एक और कश्मीरी के मारे जाने के बाद 61 दिन में मारे जाने वालों की संख्या 92 हो गई।
कश्मीरी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुलगाम ज़िले में भारतीय सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले फ़ायर किए जो अब्दुलग़नी वानी के सीने पर लगा जिससे वह मारा गया।अब्दुल ग़नी की मौत के बाद घाटी में प्रदर्शन फूट पड़े जबकि सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं।
इसके अलावा सेना की ओर से फेंका गया एक आंसू गैस का गोला स्कूल की इमारत पर गिरने से स्कूल की उक्त इमारत जलकर राख हो गयी। याद रहे कि घाटी में कुछ क्षेत्रों में घोषित और कुछ में अघोषित कर्फ़्यू जारी है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है।
शोपियां ज़िले में कश्मीरियों ने एक रैली निकाली जिसमें उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए। उधर श्रीनगर सहित घाटी के अन्य छोटे और बड़े शहरों में भारत विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और सुरक्षा बलों की कार्यवाही में कई कश्मीरी घायल हो गये।
दूसरी ओर कुपवाड़ा ज़िले में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा भारतीय सेना के काफिले पर हुए हमले में 3 सैनिक घायल हो गए।
श्रीनगर के अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि भारतीय सेना की ओर से इस्तेमाल की गई छर्रे गोलियों से 680 लोग प्रभावित हुए जिनमें आधे बच्चे हैं।
source : abna24