अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय सेना और कश्मीरियों के बीच तनाव जारी है बडगाम में एक शिया अंजुमन के अध्यक्ष और हुर्रियत नेता आगा सैयद हसन को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगा सैयद हसन दरगाह चलो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। घाटी में आज भी कर्फ्यू है। कारोबार और स्कूल बंद, सड़कें सुनसान हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवा भी निलंबित है। रिपोर्टों के अनुसार कल प्रदर्शनों में शामिल होने वाले 500 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि भारतीय सेना की गोलीबारी में 100 से अधिक कश्मीरी घायल हो गए।
आगा सैयद हसन ने विश्व समुदाय और मानवाधिकार संबंधी वैश्विक संस्थाओं से अपील की है कि वह कश्मीर में होने वाले अत्याचारों पर दर्शक न बने रहें बल्कि मानवाधिकारों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए कश्मीर में जारी अत्याचार व हिंसा को बंद करने और कश्मीरी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करें।
source : abna24