मन के विभिन्न इलाक़ों पर अतिक्रमणकारी सऊदी युद्धक विमानों के हमले जारी हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार अतिक्रमणकारी सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के उमरान ज़िले में सेना की एक छावनी पर हमला किया जिसमें कई लोग घायल हुए। इस बीच यूनेस्को ने यमन में नबी शुऐब मस्जिद पर सऊदी अरब की बमबारी की भर्त्सना की। सऊदी युद्धक विमानों द्वारा इस मस्जिद को शहीद किए जाने पर यूनेस्को ने गहरी चिंता जतायी। इसी प्रकार यूनेस्को ने सऊदी अरब द्वारा यमन के दुर्लभ ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अवशेषों को निरंतर तबाह किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया का दीर्घकाल में समाज पर असर पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब यमन पर 26 मार्च 2015 से हमला कर रहा है। इस दौरान सऊदी युद्धक विमानों ने यमन में दसियों ऐतिहासिक अवशेषों व शहरों को तबाह कर दिया है। सऊदी अरब की बमबारी में सबसे ज़्यादा तबाही सनआ शहर में हुयी है। यह शहर दुनिया के सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है।
source : abna24