आतंकवादियों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गये।
एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मजलिस पर होने वाली फ़ायरिंग में एक हताहत और घायल होने वालों को शहीद अब्बासी और निकट के निजी अस्पताल ले जाया गया जबकि पुलिस और रेजर्स की बड़ी संख्या ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना नाज़िमाबाद नंबर चार पर स्थित थाने की पिछली गली में स्थित गली में घटी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो मोटर साइकिल सवार आतंकी मजलिस के टेंट में घुस गये और अंधाधुंध फ़ायरिंग करके फ़रार हो गये।
मारे गये पांचों लोगों का संबंध एक ही परिवार से है जिनमें तीन भाई भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हमले में नाइन एम एम का प्रयोग किया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, मजलिस की सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था जबकि आईजी सिंध एडी ख़्वाजा ने बताया कि मजलिस के आयोजन के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी थी।
घटना स्थल पर आक्रोषित लोगों ने पुलिस और सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का नोटिस लेते हुए पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करने और दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मिया नवाज़ शरीफ़, पिपल्ज़ पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने घटना पर खेद प्रकट किया है।
जारी महीने के दौरान किसी मजलिस को निशाना बनाए जाने की यह पहली घटना नहीं है बल्कि 18 अक्तूबर को लियाक़ताबाद के क्षेत्र एफ़ सी एरिया में मजलिस पर देसी बम से हमला हुआ था जिसमें एक बच्चा हताहत और 8 अन्य लोग घायल हुए थे।
source : abna24