ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, अपनी बर्बरता पूर्ण कार्यवाहियों के लिए किसी सीमा में विश्वास नहीं रखता। डाक्टर अली लारीजानी ने आज तेहरान में एक सम्मेलन में इस बात पर बल देते हुए कि हम प्रजातांत्रिक आंदोलनों के प्रति कुछ देशों के दोहरे व्यवहार को देख रहे हैं कहा कि यह एसी स्थिति में है कि फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता और गज़्ज़ा के नागरिकों के विरुद्ध इस्राईल के अपराध अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों के समर्थन से जारी हैं। संसद सभापति ने इस बात का वर्णन करते हुए कि सांस्कृतिक विकास उसी समय प्राप्त हो सकता है जब सुरक्षा और सैन्य अतिग्रहण के संकटों का अंत हो, कहा कि जब तक सैनिक वर्चस्व, कि जो प्राचीन काल की राजशाही की याद दिलाता है, अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, बहरैन और फ़िलिस्तीन से समाप्त नहीं होगा, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक विकास की उचित भूमिका तैयार नहीं होगी।
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, अपनी बर्बरता पूर्ण कार्यवाहियों के लिए किसी सीमा में विश्वास नहीं रखता। ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, अपनी बर्बरता पूर्ण कार्यवाहियों के लिए किसी सीमा में विश्वास नहीं रखता। डाक्टर अली लारीजानी ने आज तेहरान में एक सम्मेलन में इस बात पर बल देते हुए कि हम प्रजातांत्रिक आंदोलनों के प्रति कुछ देशों के दोहरे व्यवहार को देख रहे हैं कहा कि यह एसी स्थिति में है कि फ़िलिस्तीन की पीड़ित जनता और गज़्ज़ा के नागरिकों के
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि ज़ायोनी शासन, अपनी बर्बरता पूर्ण कार्यवाहियों के लिए किसी सीमा में विश्वास नहीं रखता।
source : abna24