हलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के रक्षामंत्रालय ने एक वीडियो प्रसारित की है जिसमें बच्चों की ज़बानी उनकी आपबीती बयान की गई है जो ज़िंदगी उन्होंने डर और भय की हालत में आईएस आतंकवादियों के साथ गुज़ारी है। इन बच्चों ने जो हाल ही में आज़ाद हुए क्षेत्र ज़लीला के रहने वाले हैं इस वीडि
हलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के रक्षामंत्रालय ने एक वीडियो प्रसारित की है जिसमें बच्चों की ज़बानी उनकी आपबीती बयान की गई है जो ज़िंदगी उन्होंने डर और भय की हालत में आईएस आतंकवादियों के साथ गुज़ारी है।
इन बच्चों ने जो हाल ही में आज़ाद हुए क्षेत्र ज़लीला के रहने वाले हैं इस वीडियों में बताया है कि किस तरह आईएस आतंकवादियों ने कोशिश की है कि उनके मासूम विचारों को बहका कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल कर लें।
आईएस ने इन मासूम बच्चों को गर्दन काटने से लेकर बम स्थापित करने तक की ट्रेनिंग दी है। इन बच्चों का कहना है कि उन्हें आतंकवाद की ट्रेनिंग के लिए मजबूर किया गया और उनसे निर्दोषों की गर्दन कटवाई गई।