राक़ी बलों ने मूसिल के स्वतंत्र होने वाले क्षेत्रों को पूरी तरह विस्फोटकों, बमों और बारूदी सुरंगों से साफ़ कर दिया है।
नैनवा प्रांत के आॉप्रेश्नल कमांडर ब्रिगेडियर नज्म जबूरी ने बताया है कि इराक़ी बलों ने दक्षि- पश्चिमी मूसिल के क़ादेसिया और अलबरजिया क्षेत्रों को पूरी तरह सुरक्षित बना लिया है। उन्होंने बताया कि इराक़ के आतंकवाद निरोधक बलों ने भी पूर्वी मूसिल के अदन, अलबक्र और ज़हबिया क्षेत्रों को हर प्रकार के विस्फोटकों से साफ़ कर दिया है।
ज्ञात रहे कि आतंकी गुट दाइश का गढ़ समझे जाने वाले मूसिल नगर की स्वतंत्रता के लिए इराक़ी बलों के अभियान के तीसरे चरण में इस शहर के निकट स्थित कई गांवों को मुक्त करा लिया गया है। इससे पहले इराक़ी बलों ने मूसिल के पश्चिम में स्थित करकूली के अहम क्षेत्र को मुक्त करा लिया था। इराक़ी पुलिस के प्रमुख शाकिर जौदत ने भी बताया है पुलिस ने दक्षिणी मूसिल के सभी क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया है।