राक़ के स्वयं सेवी बलों के प्रमुख ने घोषणा की है कि पश्चिमी मूसिल में दाइश के सरग़नों की उपस्थिति के दृष्टिगत, इस क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी आप्रेशन को थोड़ा परिवर्तित कर दिया जाएगा।
इराक़ के स्वयं सेवी बल असाएबे अहले हक़ के प्रवक्ता और सेवी बल के कमान्डर जवाद तलीबावी ने फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी से वार्ता करते हुए कहा कि नैनवा प्रांत के पश्चिमी छोर पर स्वयं सेवी बल के जवान दाइश के आतंकियों से युद्धरत हैं।
उनका कहना था कि नैनवा प्रांत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्वयं सेवी बलों ने पश्चिमी क्षेत्र में अधिक सफलताएं अर्जित की हैं और इस क्षेत्र में सेना की प्रगति बहुत ही महत्वपूर्ण है। नैनवा प्रांत के एक स्थानीय सूत्र ने बताया है कि दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी को उसके कुछ साथियों के साथ पश्चिमी नैनवा के सीरिया के सीमावर्ती बेआज क्षेत्र में देखा गया है।
दूसरी ओर स्वयं सेवी बल के एक अन्य कमान्डर करीम नूरी ने कहा कि नैनवा प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र में स्वयं सेवी बलों की हालिया सफलताओं से यह सिद्ध होता है कि दाइश के मुक़ाबले में स्वयं सेवी बलों के पास आपर क्षमताएं और अनुभव हैं। उनका कहना था कि स्वयं सेवी बल के जवान सेना के साथ मिलकर दाइश से मुक़ाबला कर रहे हैं और इन्होंने देश के सुरक्षा तंत्र की शक्ति दो गुना कर दी है।
स्वयं सेवी बल अलबद्र संगठन के एक कमान्डर मुहम्मद मेहदी अलबयाती ने कहा कि दाइश ने अरबों, तुर्मकन, ईसाईयों, शीया मुसलमानों और सुन्नी समुदाय सहित देश के समस्त वर्गों और धर्मों के लोगों को निशाना बनाया है। उन्होंने स्वयं सेवी बलों द्वारा दाइश के चंगुल से आम नागरिकों की मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं सेवी बलों की सराहना की है।