सीरिया की सेना ने देश के उत्तरी क्षेत्र में दसियों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
सीरिया के सरकारी टीवी चैनल अलअख़बारिया ने रविवार को रिपोर्ट दी है कि सीरिया के उत्तरी प्रांत हुम्स के दक्षिणी क्षेत्र में सेना ने आतंकियों के एकत्रित होने के स्थान को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकी हताहत व घायल हुए।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार इदलिब प्रांत में भी आतंकी गुट के दो सरग़नों को मौत के घाट उतार दिया। सीरिया की सेना के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार हुम्स प्रांत के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित टीफ़ोर हवाई छावनी के आसपास आतंकियों को निशाना बनाया। आतंकी संगठन दाइश टीफ़ोर हवाई छावनी पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है।
इसी मध्य आतंकी संगठनों ने राजधानी दमिश्क़ के अलक़ेसाअ क्षेत्र पर मार्टर गोलों से हमला किया जिसमें कई नागरिक घायल हुए।
सीरिया के पूर्वोत्तरी प्रांंत हसका में भी दाइश के आतंकियों ने इस ठिकाने के हाथ से निकलने के भय से प्रांत के दक्षिणी क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। दाइश ने हस्का प्रांत से फ़रार करने के आरोप में कई स्थानीय लोगों को मार डाला है।