अहलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: सैकड़ों अमरीकी नागरिकों ने देश के राष्ट्रपति दिवस के आगमन के अवसर पर, राष्ट्रपति पद के प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार में भाग लिया और ताबूत निकालकर उसे दफन कर दिया है।
सैकड़ों ट्रम्प विरोधियों ने शनिवार को वाशिंगटन पार्क स्क्वायर में होने वाले एक विरोध कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें काले रंग के ताबूत के रूप में अमरीकी राष्ट्रपति पद के अंतिम संस्कार का जुलूस निकाला गया।
इस ताबूत पर राष्ट्रपति पद की मृत्युतिथि बीस जनवरी 2017 लिखी हुई थी जिस दिन डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पद की शपथ ली थी। अमरीका के राष्ट्रपति पद के प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार के जुलूस में उपस्थित कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े जबकि कुछ ने सोलहवें अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जैसे कपड़े पहन रखे थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक ताबूत को लेकर पार्क में एक गश्त लगाया और अमरीका सरकार और ट्रम्प के खिलाफ कविताऐं पढ़ीं और गीत गाए।
प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार की एक व्यवस्थापक क्रिस्टीना चीप मैन ने इस मौके पर कहा कि हम देश के राष्ट्रपति पद दिवस के अवसर पर एक शोक कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, क्योंकि आज तक जितने भी राष्ट्रपति गुज़रे हैं उन सब में ही कोई न कोई कमी पाई जाती थी लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति ने तो सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। ट्रम्प के सत्ता में आते ही अमरीका बहु आबादी वाले क्षेत्रों और दुनिया के विभिन्न देशों में उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।