अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एमीग्रेशन पाबंदी के नए आदेश को भी अमरीकी जनता ने नकार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इस कानून के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
एमनेस्टी इंटरनेशनल अमरीका के अध्यक्ष मारग्रेट हुवांग ने अपने एक बयान में कहा है कि बात पुरानी है, ढंग नया है, नफ़रत और भय को नए पहनावे में पेश किया गया है।
न्यूयार्क के अटार्नी जनरल कहते हैं कि वह पक्षपात पर आधारित नए आदेश को चैलेन्ज करने के लिए तय्यार हैं।
उधर समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्ज़ ने लिखा है कि एक बार फिर मुस्लिम बहुल देशों को निशाना बनाया गया है, स्टेट डिपार्टमेंट का आतंकवादियों को सुरक्षा देने वाले देशों में शामिल तीन ईसाई राज्यों, कोलंबिया, वेनेजुएला फ़िलीपीन को शामिल न करना पक्षपात पर आधारित है।