भारतीय संसद में विपक्ष के हंगामें के बाद भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरीका में भारतीय मूल के नागरिकों के ख़िलाफ़ नस्लवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
भारतीय संसद में शुक्रवार को बयान देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार, विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों की रक्षा के लिए अपनी पूरी ताक़त के साथ काम कर रही है ताकि विदेशों में रहने वाले भारतीय सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।
इस से पहले भारतीय संसद में मौजूद विपक्षी पार्टियों ने अमरीका में रहने वाले भारतीय नागरिकों के ख़िलाफ़ होने वाले हालिया नस्लवादी हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के सांसद मल्लिका अर्जुन खड़गे ने अमरीका में भारतीय नागरिकों के विरुद्ध हमलों पर भारत सरकार की चुप्पी की निंदा करते हुए कहा कि ये हमले गंभीर चिंता का मुद्दा है और इस मुद्दे पर अभी तक प्रधानमंत्री का बयान न देना बेहद दुखद है।
दूसरी ओर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बयान जारी करके बताया है कि अमरीका में मारे गए भारतीय नागरिक की हत्या की जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका में एक भारतीय नागरिक को पिछले सप्ताह गुरुवार को, उसके घर के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी, जबकि एक अन्य घटना में पिछले शुक्रवार को वॉशिंगटन में अज्ञात लोगों की गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक घायल हो गया था।