ईरान की सेना के चीफ़ कमांडर मेजर जनरल अताउल्लाह सालेही ने चेतावनी दी है कि ईरान के ख़िलाफ़ कोई भी स्ट्रैटेजिक ग़लती का निर्णायक और विनाशकारी जवाब दिया जाएगा।
रविवार को राष्ट्रीय सैन्य दिवस से पहले सालेही ने कहा, आज ईरान की सेना दुश्मनों को निर्णायक जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ईरान की सेना के चीफ़ कमांडर का कहना था कि ईरान-इराक़ युद्ध के अनुभवों के आधार पर तेहरान लगातार अपनी रक्षात्मक शक्ति में वृद्धि कर रहा है।
ग़ौलतब है कि ईरान ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में आधुनिक सैन्य उपकरण और हथियार बनाकर काफ़ी लम्बी छलांग लगाई है।
ईरान का कहना है कि उसकी सैन्य शक्ति किसी भी देश के लिए ख़तरा नहीं है, बल्कि इसका आधार रक्षा का सिद्धांत है।
रविवार ही को ईरानी नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल हबीबुल्लाह सय्यारी ने ईरान की घरेलू सुरक्षा की सराहना करते हुए कहा, ऐसे समय में कि जब देश के चारो ओर हिंसा का बाज़ार गर्म है ईरान में शांति और सुरक्षा बेमिसाल है।