अमरीका में डोनल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से स्कूलों में बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार और हवाई अड्डों पर शारीरिक जांच पड़ताल सहित मुसलमानों के विरुद्ध भेदभाव में व्यापक स्तर पर वृद्धि देखने में आ रही है।
द न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वाशिंग्टन में राजनीति और सामाजिक सूझबूझ नामक शोध संस्था ने अमरीका में अपनी हालत से मुसलमानों की प्रसन्नता के बारे में एक शोध किया है।
शोध में बताया गया है कि अमरीका के स्कूलों में आधे से अधिक मुसलमान बच्चों को अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है और अमरीका में प्रवेश के समय मुसलमानों की शारीरिक जांच में दो गुना वृद्धि हुई है।
इस शोध के अनुसार अमरीका में डोनल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद से 38 प्रतिशत मुसलमानों और 27 प्रतिशत यहूदी अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।
पिछले वर्ष भी मुसलमानों में जातीय भेदभाव विशेषकर महिलाओं के बारे में भेदभाव के कारण हर पांच हज़ार मुस्लिम महिलाओं में से एक को मनोचिकित्सक की सहायता लेनी पड़ी थी।
इस शोध में बताया गया है कि हर पांच मुसलमानों में से तीन अमरीका की वर्तमान स्थिति से अप्रसन्न हैं और 42 प्रतिशत मुसलमान बच्चों को अभद्र व्यवहार और छींटा कशी का सामना करना पड़ता है।