ईरान के रक्षामंत्री ने कहा कि तेहरान और नई दिल्ली का सहयोग क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
ब्रिगेडियर जनरल हुसैन देहक़ान ने बुधवार को मास्को में भारतीय रक्षामंत्री के साथ भेंट में कहा कि ईरान और भारत के बीच कूटनीति, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग, क्षेत्र के हित में है। उन्होने कहा कि दोनो पक्ष आतंकवाद और अतिवाद से संघर्ष तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम जैसे विषयों पर सहयोग बढ़ा सकते हैं। ईरान के रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में दोनो देशों के बीच विस्तृत विस्तार की भूमिका प्रशस्त है।
इसी बीच भारत के रक्षामंत्री ने इस भेंटवार्ता में कहा कि ईरान और भारत की प्राचीन संस्कृति तथा संयुक्त सभ्यता ने दोनो देशों के बीच सहयोग में विस्तार की भूमिका प्रशस्त किया है। इस भेंटवार्ता में दोनो पक्षों के कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
ज्ञात रहे कि ईरान के रक्षामंत्री ने रूस की राजधानी में, मास्को सुरक्षा कांफ़्रेस से इतर भारत के रक्षामंत्री से भेंटवार्ता की।