इस्लामी गणतंत्र ईरान में पंद्रह शाबान के उपलक्ष्य में हज़रत इमाम महदी अलैहिस्लाम के शुभ जन्म दिवस के कार्यक्रम और समारोह आरंभ हो गये हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की मस्जिदों, इमामबाड़ों और पवित्र स्थलों में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद है। तेहरान सहित ईरान के विभिन्न नगरों में सड़कों और राजमार्गों को रंग बिरंगी झंडियों और लाइटों से सजाया गया है जबकि जगह जगह पर शरबत और मिठाइयां बांटी जा रही हैं।
इराक़ के पवित्र शहरों, नजफ़, करबला, काज़मैन और सामर्रा तथा इसी प्रकार ईरान के पवित्र शहर मशहद में हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम, पवित्र नगर क़ुम में हज़रत फ़ातेमा मासूमा और शीराज़ में हज़रत अहमद इब्ने मूसा शाह चिराग़ के रौज़े और क़ुम के निकट स्थित पवित्र मस्जिदे जमकरान, श्रद्धालुओं से झलक रहे हैं और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ हज़रत इमाम महदी से अपनी आस्था और प्रेम व्यक्त कर रहे हैं।
राजधानी तेहरान और इसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष तरीक़े से लाइटिंग की गयी है और लोग मिठाइयां और शरबत बांट कर इमाम महदी अलैहिस्सलाम से अपनी श्रद्धा का नमूना पेश कर रहे हैं। तेहरान के जुड़वां शहर रय में हज़रत शाह अब्दुल अज़ीम हसनी अलैहिस्सलाम के रौज़े में समारोह आयोजित हो रहा है जिसमें कवि और वक्ता इमाम महदी अलैहिस्सलाम के जीवन पर प्रकाश डाल रहे हैं।
ईरान, इराक़, भारत और पाकिस्तान की जनता आज रात्रिजागरण और विशेष उपासनाओं को अंजाम देगी।