अबनाः वाल स्ट्रीट जनरल ने दावा किया है कि खाड़ी देशों ने कहा है कि अगर अवैध राष्ट्र के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मिडिल ईस्ट में शांति स्थापना को लेकर गंभीर हों तो अरब राष्ट्रों को इस्राईल से अपने संबंध सामान्य करने में कोई संकोच नहीं होगा । नेतन्याहू को फिलिस्तीनियों से शांति समझौता करना होगा तथा पश्चिमी तट पर अवैध आवासीय इकाईयों का निर्माण रोक कर ग़ज़्ज़ा पट्टी की आर्थिक नाकाबंदी ख़त्म करना होगी । सूत्रों के अनुसार अरब अमीरात और आले सऊद ने अमेरिका और अवैध राष्ट्र को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक अवैध राष्ट्र की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस से पहले भी अरब राष्ट्र और अवैध राष्ट्र के संबंध किसी से छिपे नहीं है । विशेष रूप से ईरान और हिज़्बुल्लाह तथा सीरिया के विरुद्ध आले सऊद तथा कुछ खाड़ी देशों और अवैध राष्ट्र की भागीदारी के स्पष्ट साक्ष्य मौजूद हैं।