अबनाः चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी इस देश के पश्चिम में मुसलमानों को मजबूर कर रही है कि वह सोलह साल से कम उम्र अपने बच्चों के धार्मिक नामों को बदलें।
गार्जियन अखबार ने लिखा है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी इस देश के पश्चिम में स्थित सीन कियांग राज्य के युवाओं को अपने नाम बदलने पर मजबूर कर रही है, अधिकारियों ने सोलह साल से कम उम्र हर युवा को आदेश दिया है कि वह पुलिस की निगाह में जो नाम चरमपंथी के दायरे में आते हैं उन्हें बदल दें।
याद रहे कि इस समय पुलिस ने इस्लाम, कुरान, मक्का, जेहाद, इमाम, हज, मदीना और अराफात पंद्रह नामों को सेन कियांग में प्रतिबंधित कर रखा है। इसके अलावा सरकार यहां के लोगों को मजबूर कर रही है कि वह कम्युनिस्टों के अधिकार में निकलने वाले जुलूसों में भाग ले।