अबनाः संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के पूर्व प्रतिनिधि Ron Prvsvr ने कहा है 2006 की तुलना में इस समय हिज़्बुल्लाह की शक्ति दस गुना अधिक हो चुकी है, वह थल, जल, वायु, जहां से चाहे इस्राईल के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है।
बुधवार को वॉल स्ट्रीट जनरल में संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के पूर्व प्रतिनिधि Ron Prvsvr का एक लेख प्रकाशित हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि हिज़बुल्ल्लाह पहले से कहीं अधिक निडर, शक्तिशाली और सैन्य उपकरणों के हिसाब से नाटो के सेनाओं से भी कहीं अधिक मज़बूत हो चुका है। उसके पास एक लाख पचास हजार मिसाइल हैं जिससे प्रतिदिन पंद्रह सौ गोले दाग़े जा सकते हैं और ज़मीन, हआ और पानी हर जगह से इस्राईल के किसी भी हिस्से को निशाना बनाया जा सकता है।
इसके अलावा सीरिया में तकफीरियों के खिलाफ मैदान में उतरने ने उसे और भी अनुभवी और मजबूत बना रहा है तथा इस्राईल, हिज़्बुल्लाह से दो बार हार भी चुका है और यह बात इस्राईल के लिए एक डरावने सपने के समान है।