सऊदी अरब के सैनिकों ने अलक़तीफ़ प्रांत के सैहातुल अवामिया मोहल्ले पर हमला करके तीन नागरिकों को हताहत और कई अन्य को घायल कर दिया।
अलअवामिया, सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत अलक़तीफ़ का शीया बाहुल्य क्षेत्र है जहां लगभग छह साल से देश में राजनैतिक सुधार और भेदभाव समाप्त करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सूत्रों ने शनिवार की सुबह बताया कि सऊदी सैनिकों ने अलअवामिया के विभिन्न मोहल्लों में हमला करके नागरिकों पर सीधे फ़ायरिंग की जिसमें तीन लोग मारे गये।
सऊदी अरब के सैनिकों ने 10 मई 2017 को अलअवामिया पर हमला किया था। सऊदी अधिकारियों का दावा है कि क्षेत्र के विकास और इमारतों की मरम्मत के लिए सैनिक इस क्षेत्र में प्रविष्ट हुए हैं। यह एेसी स्थिति में है कि अलअवामिया में सऊदी सैनिक जो कार्य कर रहे हैं उनसे पता चलता है कि आले सऊद शासन क्षेत्र की बनावट और जनसंख्या के तानेबाने को बदलने के प्रयास में है।
सऊदी अधिकारी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों जैसे मूल अधिकारों और स्वतंत्रता के विषयों से निपटने के लिए तथाकथित आतंकवाद के शब्द का प्रयोग करते हैं और नागरिकों को कड़ी से कड़ी सज़ाएं देते हैं।
सऊदी अरब में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नागरिकों पर आए दिन सुरक्षाकर्मी हमले करते रहते हैं।