ब्रिटेन के मेनचेस्टर शहर में रविवार की रात एक मस्जिद को आग लगा दी गई।
मेनचेस्टर में इस्लामिक सेंटर की एक मस्जिद को, जिसमें बच्चों के लिए क्लासें भी चलाई जाती थीं, जान बूझ कर आग लगा दी गई जिसके चलते कई क्लासें पूरी तरह से नष्ट हो गईं लेकिन कोई जानी क्षति नहीं हुई। डेली टेलीग्राफ़ के अनुसार मेनचेस्टर की पुलिस ने कहा है कि मस्जिद में आग लगाए जाने की घटना संदिग्ध है और इसके बारे में जांच की जा रही है।
घटना के समय कोई भी मस्जिद के अंदर नहीं था और किसी कोई भी कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार आग जान बूझ कर लगाई गई है। तीन साल पहले भी इसी इस्लामी केंद्र की एक मिनी बस को कुछ लोगों ने जान बूझ कर आग लगा दी थी।