अबनाः प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि हम ईरान के खुल्लम खुल्ला समर्थन के कारण आतंकवादी संगठनों पर विजय प्राप्त करने में सफल हुए । उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले इस जंग के बाद आज़ाद हुए लड़ाकों को बधाई तथा शहीद होने वाले वीरों के परिवार वालों को शहादत की मुबारकबाद तथा संवेदना व्यक्त करते हैं । उन्होंने कहा कि अरसाल में मिलने वाली विजय में सीरियन सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन मिडिया ने उन्हें उतना श्रेय नहीं दिया है, हम राष्ट्रपति बश्शार असद तथा सीरियन आर्मी का धन्यवाद अदा करते हैं । हसन नसरुल्लाह ने कहा कि दुनिया जान ले कि हमने आतंकवाद के विरुद्ध जंग में ईरानी हथियरों तथा उनके अनुभव का प्रयोग करते हुए आतंकवादी गुटों पर विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि अभी भी लेबनान - सीरिया बॉर्डर पर २०० किलोमीटर से अधिक क्षेत्र पर वहाबी आतंकी संगठन देश का कब्ज़ा है जिसे आज़ाद कराने के लिए लेबनान सेना को अभियान चलाना होगा । लेबनान सेना के पास यह क्षमता है तथा उसे किसी की सहायता की आवश्यकता नहीं है । इस अभियान के लिए अमेरिका से सहायता की अपील करना लेबनान सेना का अपमान होगा ।