अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : सूत्रों के अनुसार इराक के गृह मंत्री ने ऐलान किया है कि उनके आदमियों द्वारा दाइश आतंकियों के ठिकानों पर तीन बार बमबारी की गई जहां से आतंकवादी नजफ़ अशरफ और बग़दाद में हमले का इरादा कर रहे थे। इन हमलों में उनके वीर कमांडर समेत कई लोग मारे गए, मरने वालों में एक ऐसा कमांडो भी था जिसको दाइश आतंकियों ने बग़दाद का गवर्नर बना रखा था। यह अबू बकर बग़दादी का बहुत ही खास आदमी समझा जाता था, और 2016 में ईद उल फितर के समय बग़दाद क्षेत्र में होने वाले धमाके में उसका हाथ था, जिसमें 200 लोग शहीद हो गए और अन्य घायल हो गए थे।