Hindi
Sunday 5th of January 2025
0
نفر 0

ईरान-इराक भूकंप, अब तक 328 की मौत और 4000 से अधिक घायल।

ईरान-इराक भूकंप, अब तक 328 की मौत और 4000 से अधिक घायल।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार इराक और ईरान के पश्चिमी क्षेत्रों किर्मानशाह और सुलैमानिया में कल रात भूकंप के गंभीर झटके महसूस किए गए हैं, जिसको रिएक्टर पैमाने पर 7.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
बीती रात ईरान और इराक के सीमावर्ती क्षेत्रों में मारे गए लोगों की संख्या 328 तक पहुंच गई, जबकि 4000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.2 रिकॉर्ड की गई है। उधर इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में भूकंप के बाद कई इमारतें गिर गईं जिन में सैकड़ों लोगों के घायल होने की रिपोर्ट मिली है।
सीमा और दूर दराज के क्षेत्र प्रभावित होने के कारण नुकसान की सूचनाऐं धीरे धीरे सामने आ रही हैं यह भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने अपने संदेश में भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मदद और राहत पहुँचाने पर बल दिया है और आदेश दिया है कि सभी सरकारी संस्थान भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भरपूर सहयोग करें।
सुप्रीम लीडर ने सेना, सैनिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और रेड क्रास के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि पूरी हिम्मत और ताकत के साथ मदद पहुँचाने और राहत प्रक्रिया में भाग लें और घायलों को तत्काल चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाऐं और उनका इलाज करवाने में कड़ी मेहनत और सूझबूझ से काम लें।
सुप्रीम लीडर ने भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल के साथ सहयोग करने के लिए सैन्य और गैर-सरकारी संगठनों को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

लीबिया में बम धमाके।
यमनी सैनिकों की जवाबी कार्यवाही ...
शैख़ निम्र के भाई ने की जनता से ...
आजाद कश्मीर में "कुरानी मफ़ाहीम" ...
अबू बक्र बग़दादी गंभीर रूप से ...
हैम्बर्ग के इस्लामी केंद्र में ...
हम सभी साइबर हमलों का विनाशकारी ...
ईरान ने हमेशा खुल कर अपनी नीतियों ...
सभी मुसलमानों को एकता का सम्मान ...
न्यायालय ने क़ज़्ज़ाफ़ी के बेटे ...

 
user comment