अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार इराक और ईरान के पश्चिमी क्षेत्रों किर्मानशाह और सुलैमानिया में कल रात भूकंप के गंभीर झटके महसूस किए गए हैं, जिसको रिएक्टर पैमाने पर 7.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
बीती रात ईरान और इराक के सीमावर्ती क्षेत्रों में मारे गए लोगों की संख्या 328 तक पहुंच गई, जबकि 4000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.2 रिकॉर्ड की गई है। उधर इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र में भूकंप के बाद कई इमारतें गिर गईं जिन में सैकड़ों लोगों के घायल होने की रिपोर्ट मिली है।
सीमा और दूर दराज के क्षेत्र प्रभावित होने के कारण नुकसान की सूचनाऐं धीरे धीरे सामने आ रही हैं यह भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है
सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनई ने अपने संदेश में भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मदद और राहत पहुँचाने पर बल दिया है और आदेश दिया है कि सभी सरकारी संस्थान भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भरपूर सहयोग करें।
सुप्रीम लीडर ने सेना, सैनिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं और रेड क्रास के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि पूरी हिम्मत और ताकत के साथ मदद पहुँचाने और राहत प्रक्रिया में भाग लें और घायलों को तत्काल चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाऐं और उनका इलाज करवाने में कड़ी मेहनत और सूझबूझ से काम लें।
सुप्रीम लीडर ने भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल के साथ सहयोग करने के लिए सैन्य और गैर-सरकारी संगठनों को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए है।