अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार यमन की फ़ारेन मिनिस्ट्री ने एक बयान में रियाद पर यमन की सेना के मिसाइल हमले के बारे में ईरान के खिलाफ़ अमेरिका के मंत्री ने जो बयान दिया है उसको हैरतअंगेज एवं एक मज़ाक़ बताया है।उन्होंने कहा कि किसी भी देश पर अगर हमले किए जाते हैं तो वह अपने बचाव का हक़ रखता है। यमन ने रियाद पर होने वाले मिसाइल हमले एवं यमन की सेना की मिसाइल शक्ति के बारे में ईरान के विरोध में प्रोपगंडा करने के बारे में कहा कि यह सिर्फ़ एक प्रोपगंडा है एवं अमेरिका के कमांडर जैफ्ऱी होगन के बयान को ईरान के खिलाफ एक नाकाम कोशिश बताया और कहा कि अमेरिका ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की साज़िशों में शामिल होते हुए यमन में 2015 से मची तबाही को नजरअंदाज कर दिया है।