अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार लैबनान के मशहूर समाचार पत्र अलबना ने विदेश मंत्री जिब्रान बासील के अंतिम बयान को लिखा है, कि उन्होंने क़ाहिरा सभा में बैरूत की मौजूदगी के संबंध में बयान दिया है कि लेबनान के विदेश मंत्री के सभी कार्य सआद हरीरी के देश वापस आने तक रोके दिए जाएंगे, जब तक सआद हरीरी लौट कर नहीं आते तब तक कोई भी मंत्री अपना काम आगे नहीं बढ़ा सकते, क्योंकि जब प्रधानमंत्री ही की कुर्सी ख़ाली है तो दूसरे मंत्री अपने कार्य किस तरह कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि अरब लीग के विदेश मंत्रियों की क़ाहिरा में यह सभा सऊदी अरब की इच्छा पर ही हो रही है, और समाचार के अनुसार इस सभा का मक़सद ईरान एवं हिज़बुल्लाह के ख़िलाफ अरब लीग को संगठित करना है, जिससे कि वह ईरान के खिलाफ ठोस कार्यवाई करें ।
क्योंकि सऊदी अरब का इल्ज़ाम है कि तहरीक अन्सारुल्लाह ने रियाद पर जो मिज़ाईल दाग़े हैं वह हिज़्बुल्लाह और ईरान के दिए हुए हैं ।
जबकि कुछ सूचनाओं के अनुसार सऊदी अरब ने यह भी धमकी दी है कि अगर लैबनान इस बारे में हमारा साथ नहीं देगा तो हम उससे अरब लीग की सदस्यता छीन देंगे।