अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया की सिक्योरिटी फ़ोर्स के सुरक्षा अधिकारियों ने राजधानी अबूजा में इमाम हुसैन अ. की अज़ादारी करते मोमेनीन पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी जिसके परिणामस्वरूप चार अज़ादार शहीद और दर्जनों घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि पुलिस ने मातमी जुलूस में मौजूद कई लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया है। नाइजीरिया की पुलिस ने देश के प्रमुख शिया धर्मगुरू शेख़ इब्राहीम ज़कज़की की आज़ादी की मांग करने वालों पर फ़ायरिंग की है जिस में दर्जनों प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है। विश्व संगठनों और संस्थाओं ने नाइजीरिया में मानवाधिकारों को कुचले जाने, शिया समुदाय का हनन और इस्लामिक आंदोलन के कैदी लीडर शेख़ इब्राहीम ज़कज़की के स्वास्थ्य के बारे में चिंता व्यक्त की है। नाइजीरिया की सेना ने दिसम्बर 2015 में भी इमाम हुसैन अ. के चेहलुम के अवसर पर ज़ारया शहर में जुलूस पर हमला करके सैकड़ों अज़ादारों को शहीद कर दिया था।