अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के पूर्व युद्ध मंत्री मोशा यालून ने कहा है कि यह कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं है कि जो हम ईरान के लिए कहते हैं उसको आदिल अल जबीर, सऊदी विदेश मंत्री अरबी भाषा में कहते हैं ।
यालून ने यह भी कहा कि इस्राइल को विश्व के मानचित्र से मिटाने की ईरानी सरकार की इच्छा सऊदी अरब के लिए बड़ा खतरा है, इसी कारण सऊदी अधिकारी हमारी बातों पर ध्यान दे रहे हैं।
इस्राइली सूत्रों के अनुसार सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान का मानना है कि ईरान के बढ़ते हुए प्रभाव को रोकने के लिए इस्राइल से चर्चा करना आवश्यक है। और इन सूत्रों ने भी यह भी कहा कि इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (आई. आर.जी. सी), इस्लामी क्रांति और हिज़बुल्लाह के कमांडर इस्राइली सेना के लिए इस समय सबसे बड़ा ख़तरा हैं।