अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनई के ऑफ़िस की ओर से मिली रिपोर्ट में आज सुप्रीम लीडर ने इस्लामी राष्ट्र इराक़ में ज़कात की वार्षिक सभा के नाम एक संदेश में इस दिन के महत्व की ओर इशारा करते हुए फ़रमाया कि इस्लामी राष्ट्र ईरान की इस्लामी प्रणाली में इस विषय की ओर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। और इस कर्तव्य के सभी प्रोग्राम सर्वोपरि होना चाहिए।
उन्होंने कहा की सभी देशवासियों को इस पर ध्यान देना चाहिए, और इस्लामी राष्ट्र ईरान के अधिकारियों को ज़कात की ओर कम ध्यान देने के कारण अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।
इसी तरह सुप्रीम लीडर ने अब तक होने वाले ज़कात के विषय पर कार्यों को कम जानते हुए उम्मीद जाहिर की की इंशाअल्लाह बहुत जल्द ही देश में ज़कात एक आंदोलन की तरह सभी लोगों के बीच फैलेगी और इस अज़ीम कर्तव्य की अदायगी पर अल्लाह की ओर से अत्यधिक बरकतें ईरानी क़ौम के हिस्से में आएंगी।