अबनाः फिलिस्तीन के अधिकार और उसके वजूद की लड़ाई में अरब देश साथ हो सकते हैं, मगर एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि जब फिलिस्तीन का मुद्दा सामने आता है तो कुछ अरब देश पाखंडी प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते नजर आते हैं।
यह बातें राजधानी दिल्ली में फिलस्तीन के मुद्दे पर आयोजित सेमिनार में इस्लामी स्कॉलर डॉक्टर कासिम रसूल इल्यास ने कही। उन्होंने फिलिस्तीन के संबंध से अरब देश के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज अमेरिका ऐलान कर रहा है कि वह अपना दूतावास क़ुद्स स्थानांतरित कर रहा है, तो उसे पूरी उम्मीद थी और है कि उसकी बहुत बड़ा विरोध अरब देश से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश में तुर्की और ईरान दो ऐसे देश हैं जिन्होंने अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया हैं जिसे हमें सराहने की ज़रूरत है।