वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने थाइलैंड में एक गुप्त बैठक की है............
अबनाः एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने थाइलैंड में एक गुप्त बैठक की है। डॉन समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि पाकिस्तान के एनएसए अवकाश प्राप्त ले. जनरल नासिर खान जंजुआ और भारत के एनएसए अजित डोभाल की यह मुलाकात 27 दिसंबर को हुई।
अधिकारी ने बताया, यह बैठक अच्छी रही। डोभाल का रूख सकारात्मक और दोस्ताना था। अधिकारी को बैठक के बारे में बताया गया कि यह उपयोगी रही। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि बैठक से राजनयिक स्तर पर कोई बातचीत शुरू होने में मदद मिल सकती है। पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार कुलभूषण जाधव के साथ उनके परिवार की 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में मुलाकात के बाद यह बैठक हुई।