बैतुल मुक़द्दस के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़ैसले के बाद से फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में इस्राइली सरकार के ख़िलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें इस्राइली सेना के हमले में 21 फ़िलिस्तीनी शहीद और 3 हज़ार से अधिक घायल हो चुके हैं.......
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्राइली सैनिकों ने ग़ज़्ज़ा और जार्डन में दो फ़िलिस्तीनी नौजवानों को गोली मारकर शहीद कर दिया है।
इस्राइली सैनिकों की ओर से एक 16 वर्षीय फ़िलिस्तीनी नौजवान को ग़ज़्ज़ा के क्षेत्र में फायरिंग का निशाना बनाया गया जिससे मौके पर ही उसकी शहादत हो गई, जबकि फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस्राइली सैनिकों नें पश्चिमी जार्डेन के शहर नाबलस में एक और फ़िलिस्तीनी जवान को गोली मारकर घायल कर दिया जिसकी बाद में शहादत हो गई।
ज्ञात रहे कि बैतुल मुक़द्दस के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ़ैसले के बाद से फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में इस्राइली सरकार के ख़िलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें इस्राइली सेना के हमले में 21 फ़िलिस्तीनी शहीद और 3 हज़ार से अधिक घायल हो चुके हैं।