अज्ञात लोगों ने अली ज़ैदान के आवास पर हमला किया और उनका अपहरण करके किसी अज्ञात जगह पर ले गए
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार लीबिया सरकार ने देश के प्रधानमंत्री अली ज़ैदान का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की ख़बर दी है।
कुछ अज्ञात लोगों ने अली ज़ैदान के आवास पर हमला किया और उनका अपहरण करके किसी अज्ञात जगह पर ले गए।
लीबिया के प्रधानमंत्री को कहां रखा गया है इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका है।
कहा जा रहा है कि इस देश के प्रधानमंत्री के साथ वित्तमंत्री का भी अपहरण किया गया है।
लीबिया की सरकार ने ऐलान किया है कि ज़ैदान पूर्णतः ठीक हैं और उन्होंने अपने घर वालों के साथ टेलीफ़ोन पर बात भी की है।
जबकि लीबिया के कुछ सूत्रों ने ऐलान किया है कि ज़ैदान का लीबिया में क्रांतिकारी ऑपरेशन करने वाले ग्रुप द्वारा अपहरण किया गया है।