महराजगंज में शरारती तत्वों द्वारा रंग में भंग डालने की कोशिश की गई जिसको की मुसलमानों ने नाकाम कर दिया। पत्रिका की खबर के मुताबिक एक मस्जिद के बड़े मौलाना मौलाना मैनुद्दीन पर मस्जिद जाते वक्त फेंका शरारती तत्वों ने रंग फेंक दिया
अबनाः महराजगंज में शरारती तत्वों द्वारा रंग में भंग डालने की कोशिश की गई जिसको की मुसलमानों ने नाकाम कर दिया। पत्रिका की खबर के मुताबिक एक मस्जिद के बड़े मौलाना मौलाना मैनुद्दीन पर मस्जिद जाते वक्त फेंका शरारती तत्वों ने रंग फेंक दिया इस घटना के बाद थोडा माहोल तनाव हो गया लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और वे इस शरारती घटना को नजरअंदाज कर पहले नमाज पढ़ने का फैसला लिया। बड़े मौलाना ने आक्रोशित नमाजियों से कहा कि इसकी शिकायत नमाज बाद की जाएगी।
नमाज खत्म होने के बाद मौलाना ने सारी घटना थाने में जा कर बताई। इधर मौलाना पर रंग फेंकने की खबर जिले में भर में फैल गई। जिसे लेकर प्रशासन और आम लोग किसी बड़े बवाल को लेकर चिंतित हो उठे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया। वहीं कोतवाली पुलिस मौलाना पर रंग फेंककर पर्व में खलल डालने वालों की तलाश में जुट गई। साथ ही कोतवाली में गए मुस्लिम समाज के नाराज लोगों को शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। एएसपी आशुतोष शुक्ला का कहना है कि बात आगे बढ़ने से रोक ली गई। शरारती तत्वों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है।