शहीद सिब्ते जाफ़र उर्दू मरसिया में श्रेष्ठ स्थान रखने के साथ-साथ एक महान शायर भी थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हजारों लोगों के प्रशिक्षण किया जो आने वाले समय में इस कला की सेवा करते रहेंगे....
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार शहीद उस्ताद सिब्ते जाफ़र की बर्सी के मौक़ै पर उनके हज़ारों विद्यार्थियों ने अपने महान गुरू की याद में उनकी 5 वीं बरसी श्रद्धा से मनाई।
ज्ञात रहे कि शहीद उस्ताद सिब्ते जाफ़र को 18 मार्च 2013 में वहाबी आतंकवादियों के एक हमले में शहीद कर दिया गया था।
शहीद सिब्ते जाफ़र उर्दू मरसिया में श्रेष्ठ स्थान रखने के साथ-साथ एक महान शायर भी थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हजारों लोगों के प्रशिक्षण किया जो आने वाले समय में इस कला की सेवा करते रहेंगे।