नाईजीरिया की कोर्ट की ओर से जनांदोलन के प्रमुख लीडर इब्राहिम ज़कज़की और उनकी पत्नी की तत्काल रिहाई का आदेश आने के बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है.....
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार नाइजीरिया में जनांदोलन के सदस्य यूसुफ़ हमज़ा का कहना है कि नाइजीरिया की सेना ने शैख़ जकज़की के घर पर हमला करके उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।
शैख़ जकज़की कई महीनों से बिना किसी जुर्म के जेल में क़ैद हैं और बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बहुत ख़राब चल रही है।
नाइजीरिया की सरकार जनता की ओर से किए जाने वाले प्रदर्शन और उनकी रिहाई की मांग के बावजूद कोई क़दम नहीं उठा रही है।
यूसुफ़ हमज़ा ने कहा कि नाइजीरिया की हाईकोर्ट की ओर से क्राँति के लीडर इब्राहिम ज़कज़की और उनकी पत्नी की तुरंत रिहाई का आर्डर आने के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है।
ज्ञात रहे कि नाइजीरिया की सेना ने पिछले साल हुसैनी अज़ादारों पर हमला करके 2 हज़ार शिया मुसलमानों को शहीद और घायल कर दिया था और शिया लीडर शैख़ इब्राहिम और उनकी पत्नी को घायल कर के अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया था।
नाइजीरिया की सेना के इस हमले में शैख़ इब्राहिम की आंखों को भी क्षति पहुंची है।