भारत ने डॉलर पर निर्भरता को कम करने का फ़ैसला लिया है।
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय ने अमरीकी मुद्रा डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए नया क़दम उठाया है। इस क़दम के तहत भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अपने दो बड़े व्यापारिक भागीदार देश तुर्की और दक्षिण कोरिया के साथ उसी की मुद्रा में लेन-देन करने का फ़ैसला लिया है। भारत ने फ़ैसला लिया है कि तुर्की के साथ लीरे में और दक्षिण कोरिया के साथ वोन में व्यापार करे।
भारतीय वाणिज्य दूतावास के बयान में आया है कि इस क़दम से दक्षिण कोरिया और तुर्की के साथ भारत के व्यापार में बैकिंग के ख़र्चे में कमी आने के साथ साथ व्यापार में भी आसानी होगी।
भारत चीन के साथ रूपये में व्यापार करने का पहले ही एलान कर चुका है।