ईसाइयों के वरिष्ठ धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस के निकटवर्ती साथी और वेटिकन के ख़ज़ान्ची रहने वाले 77 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पादरी जार्ज पेल को बच्चों के यौन उत्पीड़न का जुर्म साबित होने पर जेल भेज दिया गया।
जार्ज पेल के विरुद्ध आस्ट्रेलिया की विशेष अदालत में मई 2018 में ख़ुफ़िया कार्यवाही जारी की और उन्हें दिसम्बर 2018 में ज्यूरी की ओर से मुजरिम क़रार दिया गया था किन्तु उन्हें कमसिन बच्चों के यौन उत्पीड़न का दोषी क़रार दिएज ने का फ़ैसला गुप्त रखा गया था किन्तु हाल ही में अदालत ने अपना फ़ैसला सुनाया।
पिछले दिन ही जार्ज पेल के विरुद्ध पहली बार सार्वजनिक सुनवाई हुई थी और विशेष अदालत ने जनता और मीडिया को बताया कि पादरी को बच्चों के यौन उत्पीड़न का दोषी क़रार दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार अब तक अदालती कार्यवाही में जार्ज बेल को सज़ा नहीं सुनाई गयी किन्तु उन्हें सज़ा सुनाने की अदालती कार्यवाही 26 मई से शुरु हो गयी।
एएफ़पी के अनुसार सज़ा सुनाए जाने की अदालती कार्यवाही शुरु हुई तो जार्ज पेल वकील ने उनकी ज़मानत की अपील की किन्तु अदालत ने उसे रद्द कर दिया।