अंतर्राष्ट्रीय समूह: "अक्मलुद्दीन ऐहसान ओग़लो" इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव ने, क्वेटा में आतंकवादी घटना, जो पाकिस्तानी शियों की एक बड़ी संख्या के मारे जाने और घायल होने का कारण हुई निंदा की है.
ईरानी कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) वेबसाइट «ओआईसी - ओसीआई»के अनुसार, " अक्मलुद्दीन ऐहसान ओग़लो" इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव ने एक बयान जारी करके पाकिस्तान में शनिवार के दिन आतंकवादी हमलों की जो क्वेटा शहर के 80 से अधिक शियों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने का सबब हुआ, दृढ़ता से निंदा की.
इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव ने इस आतंकवादी हमलों में बच जाने वालों,मिल्लत,सरकार के साथ संवेदना ब्यक्ति करते हुऐ इस अपराध के करने वालों पर मुक़द्मा चलाऐ जाने व सज़ा देने की मांग की है औक कहाः कि बेगनाह लोगों जैसे बच्चों,महिलाओं की हत्या करना इस्लाम और उसके सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है और किसी भी रूप में उचित नहीं है.
उन्होंने यह भी आशा ब्यक्ति की है कि इस घटना के दौरान घायल हुऐ लोग जल्द ही स्वास्थ्य पाजाऐं
source : http://iqna.ir/