अहलेबैत न्यूज़ ऐजेंसी अबना: इराक़ के नैनवा प्रांत को आईएस के चंगुल से आजाद कराने के लिए चलाए जा रहे सैन्य अभियान में तुर्की के सहयोग को इराक ने पूरी तरह से नकार दिया है
अल आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार जनरल यहिया रसूल ने सोमवार को घोषणा की कि नैनवा प्रांत को आजाद कराने के लिए चलाए जा रहे सैन्य अभियान में तुर्की सेना ने किसी भी तरह का हिस्सा नहीं लिया है और यह मात्र अफवाह है जिस पर ध्यान नहीं देना चाहिए इराक सरकार की इजाजत के बिना किसी भी देश की सेना का कोई भी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसा करना इराकी संप्रभुता और अखंडता का घोर उल्लंघन है
उन्होंने कहा कि तुर्की सेना को इस ऑपरेशन में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी तुर्की प्रधानमंत्री ने कल यह दावा किया था कि उनकी सेना इराकी सेना से कंधे से कंधा मिलाकर आईएस आतंकवादियों से लड़ रही है गौरतलब है तुर्की पिछले कुछ सालों से सीरिया में असद सरकार के विरुद्ध लड़ रहे आतंकवादियों का खुला समर्थन कर रहा है और उन्हें वित्तीय और सैन्य समर्थन भी प्रदान कर रहा है