अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुप्रीम लीडर सैयद अली ख़ामेनई के हाथों ईरानी सेना में कुछ नई नियुक्तियाँ हुई हैं।अलग अलग आदेशपत्र में बिग्रेडियर जनरल मुहम्मद हुसैन दादरस को फ़ौज का उप प्रमुख और एडमिरल हबीबुल्लाह सयारी को फ़ौज में कोआर्डिनेशन विभाग का प्रमुख एवं एडमिरल हुसैन खाँज़ादी को नौसेना का नया कमांडर नियुक्त किया गया है।
सेना के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हुसैन दादरस को इस पद पर नियुक्त करने के अपने आदेशपत्र में सुप्रीम लीडर ने कहा है कि आप से उम्मीद है कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान की सेना की इंटेलिजेंस और ऑप्रेशनल शक्तियों में वृद्धि करेंगे एवं सेना के जवानों की आर्थिक परेशानियों को दूर करेंगे।
सुप्रीम लीडर ने एडमिरल हबीबुल्ला सयारी की नियुक्ति के आदेशपत्र में कहा कि जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के कार्य और दक्षता में वृद्धि ही बुनियादी आवश्यक्ताओं को पूरा कर सकती है और हम उम्मीद करते हैं कि आप सेना में सदभाव और अनुशासन पहले से भी ज्यादा मज़बूत करेंगे। सुप्रीम लीडर ने एडमिरल हुसैन खाँज़ादी को नौसेना का नया प्रमुख नियुक्त करने के आदेशपत्र में कहा कि उम्मीद है कि पुख़्ता अज़्म एवं सेना की शक्तियों से फ़ायदा हासिल करने के लिए बेहतरीन व्सवस्था के साथ सेना और नौसेना की क्षमताओं में और भी वृद्धि करेंगे।