सोचा समूह: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित शहर हैदराबाद में पाकिस्तान के मुस्लिम एकता संघ की तरफ से कुरान और अहलेबैत (अ0) की शिक्षाओं को कैसे उपयोग किए जान पर एक बैठक में अध्ययन किया गया.
सोचा समूह: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित शहर हैदराबाद में पाकिस्तान के मुस्लिम एकता संघ की तरफ से कुरान और अहलेबैत (अ0) की शिक्षाओं को कैसे उपयोग किए जान पर एक बैठक में अध्ययन किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय कुरान समाचार एजेंसी (IQNA) शाखा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम एशिया के अनुसार पवित्र कुरान की तिलावत से संगोष्ठी की शुरुआत की गई और फिर इस्लामी और कुरआनी विद्वानों जैसे मुस्लिम एकता का महासभा हुज्जतुलइस्लाम नासिर अब्बास राजा, मुस्लिम एकता का महासभा के उप सचिव अल्लामा मुहम्मद अमीन शहीद, मौलाना मुख्तार Imami, मौलाना सादिक रजा, मौलाना असगर असकरि ने कुरान और अहलेबैत (अ0) की शिक्षाओं को कैसे उपयोग किए जान पर तकरीर किया
यह सम्मेलन कराची में देश में विभिन्न धर्मों के बीच एकता बनाने के लिए आयोजित किया ग़या.
इस सम्मेलन में जो सोमवार 25 मार्च आयोजित किया ग़या उसमें विचारकों, विद्वानों, धार्मिक विशेषज्ञों और नागरिकों की एक बड़ी संख्या उपस्थित थी।
source : http://iqna.ir/