Hindi
Saturday 25th of January 2025
0
نفر 0

सीरियाई सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया।

सीरियाई सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया।

अबनाः सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सेना की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दसियों आतंकवादी मारे गए और घायल हुए हैं।
अलअहद वेबसाइट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना ने दमिश्क़ के उपनगरीय इलाक़े अज़्ज़बदानी में एक अलहव्वा चेकपोस्ट के आस-पास आतंकवादी गुटों जिबहतुन नुस्रा और अहरारुश्शाम के 18 आतंकियों को ढेर कर दिया।
इस बीच अलक़लमून क्षेत्र के तीफ़ भाग के दक्षिण में स्थित सीना गांव पर सीरियाई सेना की गोलाबारी में जिबहतुन नुस्रा का एक सरग़ना अबू मुस्लिम अत्तूनिसी अपने कुछ साथियों के साथ मारा गया।
इसी प्रकार दूमा शहर के अलबलदी क्लब और अलबलीदा मैदान के पश्चिमी भाग में सीरियाई सेना की कार्यवाही में कई आतंकवादी मारे गए हैं।
उधर जैशुल इस्लाम गुट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दूमा शहर में सीरियाई सेना के हमले में अपने 20 से ज़्यादा साथियों के मारे जाने और 70 से ज़्यादा के घायल होने की बात स्वीकार की है।
इसी प्रकार दैरुज़्ज़ूर के उपनगरीय इलाक़े में स्थित अलजफ़रा और अलमरीइया गांवों में सीरियाई सेना की कार्यवाही में आईएसआईएल के कई आतंकवादी हताहत या घायल हुए हैं।
इसी प्रकार सीरियाई सेना ने दैरुज़्ज़ूर के हुवैजा सकर इलाक़े में आतंकवादियों के बहुत से हथियारों व युद्ध सामग्रियों को अपने क़ब्ज़े में कर लिया। इस कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में आईएसआईएल के आतंकी ढेर हो गए।


source : www.abna.ir
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

अबनाः बग़दाद में आत्मघाती हमले ...
हज़रते मासूम-ए-क़ुम का जन्मदिवस
इमाम मुहम्मद तक़ी अ. का जीवन परिचय
इन्तेज़ार- सबसे बड़ी इबादत।
पवित्र रमज़ान भाग-7
रोज़े की फज़ीलत और अहमियत के बारे ...
पवित्र रमज़ान भाग-1
पवित्र रमज़ान भाग-3
इमाम हुसैन का आन्दोलन-5
हिज़्बुल्लाह के संभावित जवाबी ...

 
user comment